• Fri. Sep 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप क्या बदलने वाले हैं? जानिए

Byadmin

Sep 5, 2025


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिस आदेश पर हस्ताक्षर करने वाले हैं, उसे लागू करने के लिए अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की मंज़ूरी ज़रूरी होगी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर करने वाले हैं.

इसके ज़रिए वह डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफ़ेंस का नाम बदलकर डिपार्टमेंट ऑफ़ वॉर करना चाहते हैं.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, उनका कहना है कि इस क़दम से अमेरिकी सेना की मज़बूती और सख़्ती के बारे में लोगों को पता चलेगा.

लेकिन मंत्रालय का नाम आधिकारिक तौर पर बदलने के लिए अमेरिकी संसद (कांग्रेस) से क़ानून पास कराना ज़रूरी है.

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कांग्रेस ने सेना, नौसेना और वायुसेना को एक साथ लाकर इसका नया ढांचा बनाया.

इतिहासकारों के मुताबिक़, उस दौर में इसका नाम बदलने के पीछे एक बड़ा कारण यह था कि परमाणु युग में अमेरिका दुनिया को यह संदेश देना चाहता था कि उसका मक़सद युद्ध करना नहीं बल्कि युद्ध को रोकना है.

By admin