• Thu. Jan 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका में लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग और भड़की, तस्वीरों में देखिए

Byadmin

Jan 8, 2025


खालिदा ज़िया

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, खालिदा ज़िया

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की चीफ खालिदा ज़िया इलाज के लिए लंदन रवाना हो चुकी हैं.

बीबीसी की बांग्ला सेवा के मुताबिक़ मंगलवार रात 10 बजे वो क़तर की ओर से भेजी गई एयर एंबुलेंस से लंदन रवाना हो गईं.

बीएनपी के संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि ख़ालिदा ज़िया रात आठ बजे गुलशन हाउस से शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुईं.

खालिदा ज़िया

इमेज स्रोत, KHAN WAHID

इमेज कैप्शन, खालिदा ज़िया (दाएं) हवाईअड्डे की ओर रवाना होते हुए

लंदन पहुंचने के बाद उन्हें सीधे लंदन के एक क्लिनिक में भर्ती कराया जाएगा.

बांग्ला सेवा के अनुसार डॉक्टरों के कहने पर उन्हें इलाज के लिए अमेरिका के जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी अस्पताल भी ले जाया जा सकता है.

खालिदा ज़िया लीवर सिरोसिस, हृदय और किडनी से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही हैं.

बांग्लादेश में शेख़ हसीना की सरकार के पतन के बाद ख़ालिदा ज़िया को जेल से रिहा कर दिया गया था. वो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद थी. उन्हें 17 साल की कैद की सजा मिली थी.

By admin