• Sun. Sep 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिका से जारी व्यापार वार्ता के बीच पीएम मोदी क्या बोले?

Byadmin

Sep 21, 2025


मोदी

इमेज स्रोत, narendramodi@x

इमेज कैप्शन, 22 सितंबर को जीएसटी की नई दरें लागू होने से पहले पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तय समयानुसार शाम पांच बजे देश के नाम संबोधन किया.

पीएम मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी की नई दरों का ज़िक्र किया. उन्होंने अपने संबोधन में ‘मेड इन इंडिया’ का नारा भी दिया.

उन्होंने कहा, “सोमवार यानी नवरात्रि के पहले दिन से देश में अगली पीढ़ी के जीएसटी रिफ़ॉर्म्स लागू हो जाएंगे. एक तरह से कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है. इस जीएसटी बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीज़ों को और ज़्यादा आसानी से ख़रीद पाएंगे.”

उन्होंने कहा, “हमारे देश के ग़रीब, मध्यमवर्गीय लोग, नियो मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, उद्यमी… सभी को इस बचत उत्सव का बहुत फ़ायदा होगा.”

By admin