इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग़ज़ा को लेकर दी गई योजना पर स्पष्टीकरण दिया है.
व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि ट्रंप ग़ज़ा के पुनर्निर्माण और उसके लोगों को अस्थाई तौर पर स्थानांतरित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, भले ही ट्रंप ने कहा हो कि यह स्थानांतरण स्थाई भी हो सकता है.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि यह ग़ज़ा के पुनर्निर्माण के लिए एक उदार प्रस्ताव है.
ग़ज़ा से फ़लस्तीनियों को बाहर निकालने और दूसरी जगह ले जाने के मुद्दे का पांच प्रमुख अरब देशों ने विरोध किया है.
इस मुद्दे पर मिस्र की राजधानी काहिरा में मिस्र, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, क़तर, फ़लस्तीनी प्राधिकरण और अरब लीग के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात हुई थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि फ़लस्तीनियों को ग़ज़ा से निकालकर मिस्र और जॉर्डन में बसाया जाना चाहिए.
ग़ज़ा को “विध्वंस की जगह” बताते हुए ट्रंप ने कहा था, “आप शायद डेढ़ लाख लोगों की बात कर रहे हैं, और हम बस उस पूरी जगह को साफ़ कर देंगे.” उन्होंने कहा कि यह क़दम “अस्थायी या “दीर्घकालिक” कुछ भी हो सकता है.