इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि उन्हें सऊदी अरब में अमेरिका और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच होने वाली वार्ता से पहले रूस के साथ युद्ध ख़त्म करने के लिए आंशिक युद्ध विराम के प्रस्ताव में उम्मीद दिखाई दे रही है.
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोमवार को कहा, “मैं यह नहीं कह रहा है कि अकेला होना काफ़ी है लेकिन युद्ध को ख़त्म करने के लिए आपको इस तरह की रियायत की ज़रूरत होगी.”
यूक्रेन के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी एएफपी को बताया कि मंगलवार को होने वाली वार्ता के दौरान यूक्रेन की ओर से रूस के साथ हवाई और नौसैनिक युद्धविराम का प्रस्ताव रखे जाने की उम्मीद है.
इससे पहले रूस ने अस्थायी युद्धविराम विचार को ठुकरा दिया था. उसका कहना था कि यह समय खरीदने और यूक्रेन की सैन्य पतन को रोकने की कोशिश है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की सोमवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाक़ात करने के लिए सऊदी अरब पहुंचे.
रियाद में ही यूक्रेन युद्ध युद्धविराम समझौते की शर्तों पर मंगलवार को अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों की बातचीत होगी, लेकिन राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के इस बातचीत में शामिल नहीं होंने की उम्मीद है.
ज़ेलेंस्की ने सोमवार देर रात अपने वीडियो संबोधन में कहा कि वह वार्ता से “ठोस परिणाम” की उम्मीद कर रहे हैं.