• Thu. Nov 7th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिकी चुनाव का पाकिस्तान पर क्या होगा असर, ट्रंप क्या इमरान ख़ान को करा सकते हैं रिहा?

Byadmin

Nov 3, 2024


इमरान ख़ान और डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2019 में व्हाइट हाउस के ओवल ऑफ़िस में डोनाल्ड ट्रंप और इमरान ख़ान की मुलाक़ात की एक तस्वीर

पांच नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है.

लेकिन इस चुनाव के नतीजों का इंतज़ार केवल अमेरिकियों को ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी इस बात का इंतज़ार है कि व्हाइट हाउस पर काबिज़ होने वाला अगला नेता कौन होगा?

पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते हमेशा से उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, लेकिन फिर भी पाकिस्तान में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को हमेशा ज़्यादा महत्व दिया जाता है.

इस बार भी पाकिस्तानी नेताओं की नज़र अमेरिका पर टिकी हुई हैं और ख़ासकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) इसमें गहरी दिलचस्पी लेती नज़र आ रही है.

By admin