• Wed. Aug 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिकी टैरिफ़ पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- झुकना नहीं है

Byadmin

Aug 13, 2025


राजीव प्रताप रूडी

इमेज स्रोत, Rajiv Pratap Rudi/X

इमेज कैप्शन, इस बार राजीव प्रताप रूडी को संजीव बालियान ने चुनौती दी थी

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा नेता और लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जीत दर्ज की है.

बुधवार सुबह घोषित हुए चुनाव परिणाम में उन्होंने अपनी ही पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को 100 वोटों से हरा दिया है.

मंगलवार को सचिव पद के लिए हुए मतदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई दिग्गज नेताओं ने वोट डाले थे.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने बताया, “इस चुनाव में कुल 1295 वोटर थे. इनमें से 707 लोगों ने वोट डाले. मुझे 391 वोट मिले और मेरे प्रतिद्वंद्वी को 291 वोट मिले. मुझे 100 वोटों से जीत मिली है.”

“खेल सचिव पद पर राजीव शुक्ला, संस्कृति सचिव के पद पर तिरुचि शिवा और कोषाध्यक्ष के पद पर जितेंद्र रेड्डी निर्विरोध चुने गए. इसके साथ ही कार्यकारी समिति में प्रदीप गांधी को 507 और नवीन जिंदल को 502 वोट के साथ निर्वाचित हुए.”

राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “ये जीत मेरे पैनल की जीत है. शायद मैं 100 से ज्यादा वोटों से जीता हूं. अगर ऐसा है तो इसे 1000 मतदाताओं से गुणा किया जाए, तो संख्या एक लाख तक पहुंचती है. मेरे पैनल में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और निर्दलीय सांसद थे. मुझे अपने बीते दो दशक की मेहनत का नतीजा मिला है.”

By admin