• Mon. Aug 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिकी धमकी के बावजूद भारत के राजदूत बोले- ‘जहां सस्ता मिलेगा हम वहीं से तेल खरीदेंगे’

Byadmin

Aug 25, 2025


रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार की तस्वीर

इमेज स्रोत, X/INDEMBMOSCOW

इमेज कैप्शन, रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार

भारत के रूस में राजदूत विनय कुमार ने कहा है कि भारतीय कंपनियां वहीं से तेल खरीदती रहेंगी जहां से उन्हें ‘सबसे अच्छा सौदा’ मिलेगा.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत ऐसे क़दम उठाता रहेगा जो देश के ‘राष्ट्रीय हित’ की रक्षा करें.

रविवार को रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास में छपे एक इंटरव्यू में विनय कुमार ने कहा कि भारत की प्राथमिकता देश की 140 करोड़ की आबादी के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

उनकी यह टिप्पणी उस समय आई है जब अमेरिका भारत के सस्ते रूसी कच्चे तेल की ख़रीद की आलोचना कर रहा है. भारत ने इस आलोचना को मज़बूती से ख़ारिज किया है.

By admin