• Fri. Feb 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिकी महिला जो एक लड़के की तलाश में पाकिस्तान पहुंच गई

Byadmin

Feb 7, 2025


ओनिजा एंड्रयू रॉबिंस

इमेज स्रोत, CHHIPA WELFARE

इमेज कैप्शन, ओनिजा एंड्रयू कराची एयरपोर्ट के पास कई दिनों से रुकी हुई थीं तब अधिकारियों को पता चला.

“इश्क़ ने पकड़ा था न ग़ालिब अभी वहशत (जुनून) का रंग, रह गया था दिल में जो कुछ ज़ौक़-ए-ख़्वारी (ज़िल्लत का शौक़) हाय हाय…”

राहत फ़तेह अली ख़ान की आवाज़ में गाई गई मिर्ज़ा ग़ालिब की यह ग़ज़ल कराची में मौजूद अमेरिकी नागरिक ओनिजा एंड्रयू के टिक टॉक पेज पर लगाई गई है.

टिक टॉक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में उन्होंने सिर पर सफ़ेद रंग का स्कार्फ़ पहन रखा है जबकि उनके हाथों पर मेहंदी लगी हुई है.

पाकिस्तान में स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर ओनिजा का यह वीडियो वायरल है जिसे हज़ारों बार शेयर किया गया है.

By admin