• Wed. Oct 30th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कैसे एक ‘विवादित चुटकुला’ डोनाल्ड ट्रंप के रास्ते का बन सकता है रोड़ा

Byadmin

Oct 30, 2024


ट्रंप और हिंचक्लिफ़

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हिंचक्लिफ़ (दाएं) ने अपने चुटकुले पर उठे विवाद के बीच स्पष्टीकरण भी दिया है

बीते दो दिनों में प्यूर्टो रिको अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में बहस का केंद्र बन गया है.

कैरेबियाई सागर में क्यूबा के नज़दीक इस छोटे से टापू में इस बार कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आई है और ना ही उसकी हिचकोले खाती अर्थव्यवस्था अमेरिकियों का ध्यान खींच रही है.

प्यूर्टो रिको में दिलचस्पी का सबब है एक चुटकुला.

बीते रविवार को टोनी हिंचक्लिफ़ नाम के एक अमेरिकी कॉमेडियन ने न्यूयॉर्क में हुई ट्रंप की रैली में एक ऐसा जोक सुना दिया, जो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों पर असर डाल सकता है.

By admin