• Mon. Apr 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दिमाग़ में टैरिफ़ लगाने का आइडिया कैसे आया?

Byadmin

Apr 2, 2025


डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

1990 के दशक में डोनाल्ड ट्रंप की किस्मत साथ नहीं दे रही थी और उन्हें अचानक नगदी (कैश) की ज़रूरत आन पड़ी थी. इसके बाद वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के अमीरों को लुभाने के लिए एशिया की यात्रा पर निकल पड़े थे.

ट्रंप ने यह यात्रा अपने एक बड़े और लग्ज़री जहाज़ ‘ट्रंप प्रिंसेस’ से की थी. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा था कि कोई बिजनेसमैन अपने धंधे के लिए जापानी अरबपतियों की मदद मांग रहा हो.

न्यूयॉर्क की जटिल रियल एस्टेट दुनिया में, ट्रंप अपने ऑफ़िस से देख रहे थे कि कैसे 1980 के दशक में जापानी निवेशक मशहूर रॉकफे़लर सेंटर समेत अमेरिकी ब्रांडों और संपत्तियों के अधिग्रहण का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

यह वही पल था जब अमेरिका के सहयोगियों के साथ व्यापार और संबंधों के लिए ट्रंप का नज़रिया तैयार हुआ. यह तब भी दिखा जब उन्होंने आयात पर लगाए जाने वाले टैरिफ़ पर अपना ध्यान देना शुरू किया.

By admin