• Fri. Nov 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिकी रिपोर्ट में भारत-पाकिस्तान संघर्ष में पाकिस्तान को सफलता का दावा, विपक्ष हुआ हमलावर

Byadmin

Nov 21, 2025


मोदी-ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चार दिन के संघर्ष में पाकिस्तान की सेना ने ‘भारत पर बढ़त’ हासिल की

अमेरिकी कांग्रेस में दाखिल की गई एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि इस साल मई में भारत के साथ संघर्ष में ‘पाकिस्तान का पलड़ा भारी था’ और चीन ने इस संघर्ष का फ़ायदा उठाते हुए अपने ‘हथियारों का परीक्षण और प्रचार’ किया.

हालांकि चार दिनों तक चले इस संघर्ष में भारत ने दावा किया था कि उसने पाकिस्तान की सीमा में मौजूद कई ‘आतंकी ढांचों को नष्ट’ कर दिया और भारतीय सेना को इस सैन्य संघर्ष में ‘कामयाबी’ मिली.

यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन (यूएससीसी) की रिपोर्ट के 108वें और 109वें पेज में ये भी कहा गया है कि चीन ने फ़र्ज़ी सोशल मीडिया अकाउंट और एआई जेनरेटेड तस्वीरों के सहारे एक ‘दुष्प्रचार का अभियान’ चलाया ताकि फ़्रांसीसी रफ़ाल विमानों को ‘बदनाम’ किया जा सके और उसके अपने जे-35 लड़ाकू विमानों को ‘बढ़ावा’ मिले.

रिपोर्ट में एक जगह ये कहा गया है कि ‘पाकिस्तानी सेना की चार दिन के संघर्ष के दौरान भारत पर हासिल की गई सफलता में चीन के हथियारों की भूमिका दिखी’.

साथ ही रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इसी साल 22 अप्रैल को हुए हमले को ‘विद्रोहियों का हमला’ भी बताया गया है.

By admin