इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर हाल ही में लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ़ की घोषणा पर कहा कि ये प्रभावी हो रहे हैं. उन्होंने इसे ‘सुंदर चीज’ बताया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, “चीन, यूरोपीय संघ और कई अन्य देशों के साथ हमारा विशाल वित्तीय घाटा है. इस समस्या का समाधान सिर्फ टैरिफ़ से ही संभव है. इससे अमेरिका में अरबो डॉलर आ रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि एक दिन लोग समझेंगे कि अमेरिका के लिए टैरिफ़ “एक बहुत ही सुंदर चीज़” है.
ट्रंप ने दावा किया कि उनकी कई यूरोपीय और एशियाई देशों से बात हुई है. ट्रंप ने कहा अब ये सभी देश अमेरिका के साथ ‘डील’ करना चाहते हैं.
गौरतलब है कि अमेरिका ने दो अप्रैल को भारत समेत दुनिया भर के देशों से, अमेरिका आने वाले सामान पर आयात शुल्क की घोषणा की थी.
कई जानकार मानते हैं कि अमेरिका के इस क़दम से दुनिया में एक ‘ट्रेड वॉर’ का ख़तरा बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें-