• Wed. Apr 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अमेरिकी शेयर बाज़ार में गिरावट पर राष्ट्रपति ट्रंप बोले- चीज़ें ठीक करने के लिए दवाई लेनी पड़ती है

Byadmin

Apr 7, 2025


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि कई देश टैरिफ़ की घोषणा के बाद डील करना चाहते हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर हाल ही में लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ़ की घोषणा पर कहा कि ये प्रभावी हो रहे हैं. उन्होंने इसे ‘सुंदर चीज’ बताया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, “चीन, यूरोपीय संघ और कई अन्य देशों के साथ हमारा विशाल वित्तीय घाटा है. इस समस्या का समाधान सिर्फ टैरिफ़ से ही संभव है. इससे अमेरिका में अरबो डॉलर आ रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि एक दिन लोग समझेंगे कि अमेरिका के लिए टैरिफ़ “एक बहुत ही सुंदर चीज़” है.

ट्रंप ने दावा किया कि उनकी कई यूरोपीय और एशियाई देशों से बात हुई है. ट्रंप ने कहा अब ये सभी देश अमेरिका के साथ ‘डील’ करना चाहते हैं.

गौरतलब है कि अमेरिका ने दो अप्रैल को भारत समेत दुनिया भर के देशों से, अमेरिका आने वाले सामान पर आयात शुल्क की घोषणा की थी.

कई जानकार मानते हैं कि अमेरिका के इस क़दम से दुनिया में एक ‘ट्रेड वॉर’ का ख़तरा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें-

By admin