• Fri. Jan 30th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

अयोध्या में बलात्कार का मामलाः जिस अभियुक्त की संपत्तियां प्रशासन ने गिराईं वह अदालत से बरी

Byadmin

Jan 30, 2026


यूपी सरकार ने मोईद ख़ान की कई संपत्तियां ढहा दी थीं

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, गैंगरेप के आरोप सामने आने के बाद यूपी सरकार ने मोईद ख़ान की कई संपत्तियां ढहा दी थीं

अयोध्या के बहुचर्चित 2024 बलात्कार मामले में एक विशेष पॉक्सो अदालत ने बुधवार को मुख्य अभियुक्त मोईद ख़ान को बरी कर दिया.

लेकिन अदालत ने उनके नौकर राजू ख़ान को दोषी माना है.

अयोध्या की पॉक्सो अदालत की जज निरुपमा विक्रम ने सभी पक्षों को सुनने के बाद ये फ़ैसला सुनाया है.

लेकिन फ़िलहाल मोईद ख़ान जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे क्योंकि उनके ख़िलाफ़ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी केस दर्ज है.

क्या थे आरोप?

29 जुलाई 2024 को अयोध्या के भदरसा थानाक्षेत्र में गैंगरेप का मुक़दमा दर्ज हुआ था. इसमें मोईद ख़ान और उनके घरेलू नौकर राजू ख़ान को अभियुक्त बनाया गया था.

By admin