• Wed. Nov 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अयोध्या राम मंदिर पर पीएम मोदी का ध्वजारोहण, क्या सियासी मतलब निकालना सही?

Byadmin

Nov 26, 2025


पीएम मोदी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने मंगलवार को अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण किया था

अयोध्या में 25 नवंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 12 बजे राम मंदिर पर भगवा ध्वज फहराया और कहा कि 500 साल का इंतज़ार ख़त्म हो गया.

उन्होंने कहा, “यह यज्ञ कभी आस्था से डिगा नहीं, कभी विश्वास से टूटा नहीं. यह पल सिर्फ़ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के विश्वास, प्रतीक्षा और धैर्य का फल था.”

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक गोल भी सेट किया कि ‘लॉर्ड मैकाले की मानसिकता से निकलना है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मैकाले ने भारत में मानसिक ग़ुलामी की नींव रखी थी’, इससे अगले 10 साल में निकलना होगा.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin