• Wed. Oct 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अरबों की ठगी करने वाली क्रिप्टो करेंसी कंपनी का संचालक छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, जुलाई में दर्ज हुई थी FIR

Byadmin

Oct 8, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी के नाम पर अरबों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के संचालक बलविंदर सिंह छाबड़ा (बल्ली) को गिरफ्तार किया है।

यह गिरफ्तारी उसके घर से की गई। इस मामले में एफआइआर जुलाई 2025 में ठाणे में दर्ज की गई थी, जिसमें बलविंदर सहित अन्य संचालकों के नाम शामिल हैं। इससे पहले पुलिस ने रायपुर से प्रमोद साहू और राहुल भदौरिया को भी गिरफ्तार किया था।

जांच में क्या पता चला?

जांच में पता चला है कि संचालकों ने फर्जी क्रिप्टो करेंसी टोकन और कृत्रिम एक्सचेंज बनाए। कंपनी ने सेबी और आरबीआइ के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार कर निवेशकों को भारी मुनाफे का झांसा दिया।

By admin