• Thu. Dec 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अरविंद केजरीवाल इन दिनों कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

Byadmin

Dec 18, 2025


अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, ANI

भारत की राजधानी दिल्ली इस समय दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है और प्रदूषण सिर्फ़ लोगों की सेहत ही नहीं बल्कि राजधानी के राजनीतिक माहौल को भी प्रभावित कर रहा है.

बढ़ते प्रदूषण और दम घोंटू हवा के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रैप 4 के तहत आपातकालीन क़दम उठाते हुए दफ़्तरों में 50 फ़ीसदी लोगों का घर से काम करना अनिवार्य कर दिया है.

साथ ही निर्माण और तोड़फोड़ जैसी उन सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिनसे धूल उड़ने या प्रदूषण बढ़ने का ख़तरा हो.

इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली का प्रदूषण हर साल होता है और इसको दूर करने के लिए दीर्घकालिक योजना की ज़रूरत है.

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडीसी) से दिल्ली की सीमा पर स्थित एमसीडी की 9 टोल चौकियों को भी अस्थायी रूप से बंद करने या कहीं और स्थानांतरित करने के लिए कहा है.

By admin