• Sat. Dec 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी की खबर झूठी है? AAP ने मांगी अप्रूवल लेटर की कॉपी – lg v k saxena apporved to ed to prosecute arvind kejriwal aap demands copy of approval letter

Byadmin

Dec 21, 2024


नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सूत्रों के अनुसार, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शराब नीति घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। यह मंजूरी दिल्ली चुनाव से पहले मिली है। इस चुनाव को लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद केजरीवाल के लिए एक बड़ी परीक्षा होगी। इस मामले में अब आम आदमी पार्टी ने एलजी की तरफ से दिए गए अप्रूवल लेटर की मांग की है।

आप ने बताया झूठा-भ्रामक

हालांकि, आप ने इसे ‘झूठा और भ्रामक’ बताया है। आप ने ईडी से उपराज्यपाल की तरफ से दी गई मंजूरी की प्रति दिखाने को कहा है। केजरीवाल के खिलाफ पहले पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन मुकदमा शुरू नहीं हुआ था। सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में सरकारी पदों पर बैठे व्यक्तियों पर मुकदमा चलाने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी अनिवार्य किए जाने के बाद, ईडी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।

कॉपी सार्वजनिक करने में क्या दिक्कत है?

दिल्ली की सीएम ने एलजी की मंजूरी की बात को झूठा बताया है। सीएम आतिशी ने ट्वीट में लिखा, अगर एलजी साहब ने अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ED को मंजूरी की कॉपी सार्वजनिक करने में क्या दिक्कत है? ये खबर सिर्फ लोगों को गुमराह करने, मुद्दों से भटकाने के लिए फैलाई जा रही है। भाजपा ये साजिशें बंद करो। सच सामने लाओ। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी एलजी की तरफ से जांच की मंजूरी की खबर को गलत बताया।

बीजेपी हुई आक्रामक

वहीं, बीजेपी ने आप के खिलाफ अपने हमलों को तेज कर दिया है। दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी का स्वागत किया है। सचदेवा ने कहा कि हम कहते रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में कमीशन लिया। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, वह फंसेंगे। उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है और करोड़ों रुपये लूटे हैं, हम जांच का स्वागत करते हैं।

By admin