• Tue. Jan 27th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

अरिजीत सिंह प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया गाना अब नहीं गाएंगे, सोशल मीडिया पर किया एलान

Byadmin

Jan 27, 2026


अरिजीत सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर अब से कोई नया गाना न गाने की घोषणा की है

मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने एलान किया है कि वो अब से प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं करेंगे.

सोशल मीडिया पर उनकी इस घोषणा के बाद से उनकी चर्चाएं ज़ोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं, क्योंकि हालिया सालों में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक हिट गाने अरिजीत सिंह ने ही गाए हैं.

उन्होंने फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की है.

उन्होंने लिखा है, “हैलो, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं. मैं अपने सभी श्रोताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने इतने सालों से मुझे इतना प्यार दिया.”

“मैं यह बताना चाहता कि अब से मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं लूंगा. मैं यहीं इसे समाप्त कर रहा हूं. यह एक बहुत ही खूबसूरत सफर रहा.”



By admin