• Tue. Nov 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अरुणाचल प्रदेश का इतिहास किया है, जहां की महिला के पासपोर्ट विवाद के बाद भारत और चीन आमने-सामने

Byadmin

Nov 25, 2025


प्रेमा वांगियोम थोंगडोक

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, प्रेमा वांगियोम थोंगडोक ने कहा है कि उन्होंने पहले भी शंघाई से होते हुए सफ़र किया है, लेकिन कभी उन्हें इस तरह की परेशानी नहीं हुई

अरुणाचल प्रदेश की एक महिला ने दावा किया है कि उनके पास भारतीय पासपोर्ट होने की वजह से उन्हें शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट पर चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों ने कई घंटे परेशान किया. उनका दावा है कि उनसे कहा गया कि उनका पासपोर्ट वैध नहीं है.

प्रेमा वांगियोम थोंगडोक ने इस मामले को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि किसी सामान्य नागरिक के साथ इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस मामले को लेकर कहा है कि भारतीय नागरिक के साथ होने वाली ये घटना अस्वीकार्य है. उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन बताया है.

बीबीसी को सूत्रों से जानकारी मिली है कि भारत सरकार ने घटना वाले दिन (21 नवंबर) को ही बीजिंग और दिल्ली में चीनी पक्ष के सामने इसे लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है. वहीं शंघाई में भारत के कॉन्सुलेट ने भी इस मामले को स्थानीय स्तर पर उठाया और प्रेमा की पूरी मदद की है.

सूत्रों ने बताया कि भारत ने चीन से कहा है कि अरुणाचल प्रदेश बिना शक भारतीय इलाक़ा है और इसके निवासियों को भारतीय पासपोर्ट रखने और उससे यात्रा करने का पूरा अधिकार है.

By admin