इमेज स्रोत, Manoj Verma/Hindustan Times via Getty
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को लेकर दिए गए बयान पर अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से माफ़ी की मांग की है.
दरअसल, शनिवार को राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि जब वह सरकार के लाए तीनों कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे थे, उस वक्त अरुण जेटली ने उन्हें धमकाया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में रोहन जेटली ने कहा, “संसद में ज़िम्मेदारी वाले पद पर बैठे हुए व्यक्ति का यह एक बहुत ही ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बयान है. यह सबको पता है कि किसान बिल 2020 में आए, जबकि मेरे पिता की मौत अगस्त 2019 में हुई.”
रोहन जेटली से सवाल किया गया कि ‘क्या आप राहुल गांधी से सार्वजनिक तौर पर माफ़ी की मांग करेंगे?’ इस पर उन्होंने कहा, “लोगों से ग़लती होती है. जब आप ऐसे पद पर होते हैं तो ऐसी टिप्पणी या बयान देते हैं जो बिल्कुल सही नहीं होते. अपनी ग़लती क़बूल करने और चुपचाप माफ़ी मांगने में कोई बुराई नहीं है.”
रोहन जेटली ने कहा, “लेकिन जब लोग ज़िम्मेदारी वाले पद पर बैठे होते हैं और आप पार्टी के सीनियर लीडर हैं, आप कई सालों से संसद में हैं तो यह बहुत ज़रूरी है कि आपके पास ख़ुद की रिसर्च होनी चाहिए.”
इससे पहले भी रोहन जेटली राहुल गांधी के बयान पर सवाल उठा चुके हैं.