• Sun. Mar 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अर्दोआन के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों के बीच तुर्की में मीडिया की आज़ादी ख़तरे में क्यों?

Byadmin

Mar 27, 2025


विरोध प्रदर्शन के दौरान तख्ती पकड़ा हुआ एक व्यक्ति

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, तुर्की में सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं

हाल के वर्षों में तुर्की में प्रेस की आज़ादी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में सरकार के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शनों को कवर करने वाले कम से कम 10 पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया.

इन पत्रकारों की गिरफ्तारी ने सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकारों के सामने बढ़ते ख़तरों के बारे में चिंताओं को बढ़ा दिया है.

भ्रष्टाचार के आरोपों में इस्तांबुल के मेयर इकरम इमामोअलू की गिरफ्तारी के विरोध में तुर्की में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. जिसके बाद पत्रकारों को 1,110 से ज़्यादा व्यक्तियों के साथ हिरासत में लिया गया था.

By admin