इमेज स्रोत, PTV
पाकिस्तान के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने नई आर्मी रॉकेट फ़ोर्स कमांड बनाने की घोषणा की है.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, इस्लामाबाद के जिन्ना ग्राउंड में आयोजित समारोह में शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, “अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह फ़ोर्स हर दिशा से दुश्मन पर निशाना साधने में सक्षम होगी.”
“यह फ़ोर्स हमारी पारंपरिक युद्ध क्षमता को और मज़बूत करने में एक और मील का पत्थर बनने जा रही है.”
शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान की परमाणु शक्ति आक्रामक मानसिकता के लिए नहीं, बल्कि भारत की परमाणु क्षमता के ख़िलाफ़ रक्षा पंक्ति को मज़बूत करने के लिए विकसित की गई है.
‘कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में भूमिका निभाएंगे राष्ट्रपति ट्रंप’
शहबाज़ शरीफ़ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त करते हुए दावा किया कि उन्होंने युद्धविराम कराने में “सकारात्मक भूमिका” निभाई.
उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रंप, संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और क्षेत्र में स्थायी शांति की मांगों के अनुरूप कश्मीर विषय को सुलझाने में योगदान देंगे.
शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, “जब तक फ़लस्तीनियों और कश्मीरियों को उनके अधिकार नहीं मिल जाते, पाकिस्तान नैतिक, कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन देता रहेगा.”
हालांकि भारत ने साफ़ कहा है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम में डोनाल्ड ट्रंप की कोई भूमिका नहीं थी. वहीं कश्मीर पर भारत कई बार कह चुका है कि उसे किसी का हस्तक्षेप इसमें स्वीकार नहीं है.