• Sun. Jan 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अलीगढ़ में चलती वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, घंटों खड़ी रहीं शताब्दी-नीलांचल समेत कई ट्रेनें – vande bharat express engine failure in aligarh 2 hours delay several trains affected

Byadmin

Jan 12, 2025


अलीगढ़ः आनंद विहार टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का अलीगढ़ में इंजन खराब हो गया। इस कारण न सिर्फ वंदे भारत को दो घंटे रोकना पड़ा बल्कि शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। काफी देर कर कानपुर रेलवे लाइन की ओर का यातायात बाधित रहा। बाद में इंजन की खराबी को जब दूर कर लिया गया, तब वंदे भारत को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। पहले से ही 25 मिनट की देरी से चल रही वंदे भारत दो घंटे और लेट हो गई।दिल्ली के आनंद विहार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का अयोध्या पहुंचने का टाइम साढे़ 7 बजे निर्धारित है। रविवार को ट्रेन 20 मिनट देरी से चल रही थी लेकिन अलीगढ़ में आईटीआई के पास ट्रेन का इंजन खराब हो गया। ऐसी स्थिति में पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। साथ ही इसकी सूचना अलीगढ़ के कैरिज ऐंड वैगन विभाग को दी। विभाग ने एक टेक्निकल टीम को मौके पर भेजा। गाड़ी का इंजन ठीक करने में डेढ़ घंटे का समय लग गया।

इंजन थोड़ा सही हुआ तो ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन लाया गया। यहां प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर टेक्निकल टीम के आरबी सिंह और अनिल कुमार ने इसकी जांच की। इंजन पूरी तरह से ठीक होने के बाद तकरीबन 10 बजे ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान शताब्दी एक्स्प्रेस को महरावल से आगे रोक दिया। नीलांचल एक्सप्रेस, मुरी और सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रास्ते में रोक दिया गया था, जिससे ये ट्रेनें भी अपनी निर्धारित अवधि से देरी से चलीं।

By admin