• Sun. Nov 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अलीगढ़: वंदे मातरम के विरोध के आरोप में शिक्षक शम्सुल हसन निलंबित, बोले- ‘मुझे फंसाया जा रहा है’

Byadmin

Nov 16, 2025


योगी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो वंदे मातरम का विरोध कर रहा है, वह भारत माता का विरोध कर रहा है (फ़ाइल फ़ोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी शिक्षण संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ गाना अनिवार्य किया जाएगा. इसको लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आ रही है.

इस बीच प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले के लोधा विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर क़ुतुब में बुधवार को प्रार्थना सभा के दौरान ‘वंदे मातरम’ को लेकर विवाद गहरा गया.

बताया जा रहा है कि सहायक अध्यापक शम्सुल हसन को प्रार्थना सभा में वंदे मातरम का विरोध करने के बाद निलंबित कर दिया गया है.

हालाँकि शम्सुल हसन ने बीबीसी से कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin