• Sun. Dec 22nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अल्पसंख्यकों के ‘उत्पीड़न’ के आंकड़ों और एक सोशल मीडिया पोस्ट पर भारत और बांग्लादेश में फिर तनातनी

Byadmin

Dec 21, 2024


बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस

एक तरफ भारतीय संसद में बांग्लादेश में ‘अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न’ पर कुछ आंकड़े पेश किए गए, तो वहीं दूसरी ओर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एक सलाहकार की एक पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताई है. इस पोस्ट को बाद में ‘डिलीट’ कर दिया गया था.

लोकसभा में भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्द्धन सिंह ने कहा कि इस साल 8 दिसंबर तक बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के ख़िलाफ़ हिंसा की 2,200 घटनाएं हो चुकी हैं.

उन्होंने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा की घटनाओं के आंकड़े भी दिए.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की प्रेस विंग ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कथित अत्याचार बारे में भारतीय मीडिया में छपी रिपोर्टों को बढ़ा-चढ़ा कर और गुमराह करने वाला बताया.

By admin