• Thu. Nov 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी की डॉक्टर शाहीन सईद के घर वालों ने क्या बताया?

Byadmin

Nov 13, 2025


लखनऊ पुलिस

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस, यूपी एटीएस और लखनऊ पुलिस के अधिकारियों ने लखनऊ में डॉ. शाहीन सईद के घर पर छानबीन की.

पुलिस ने फ़रीदाबाद की अल-फ़लाह मेडिकल यूनिवर्सिटी से कश्मीर के डॉक्टर मुज़म्मिल शकील गनाई और लखनऊ की डॉक्टर शाहीन सईद को गिरफ़्तार किया है.

अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉक्टर भूपिंदर कौर आनंद ने 12 नवंबर को एक बयान जारी किया.

उनके मुताबिक़, “हमें पता चला है कि जाँच एजेंसियों ने हमारे विश्वविद्यालय के दो डॉक्टरों को हिरासत में लिया है. उनका विश्वविद्यालय से केवल आधिकारिक संबंध था. हम पूरी तरह जाँच में सहयोग कर रहे हैं.”

यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में चल रहे संयुक्त ऑपरेशन का हिस्सा है.

फ़रीदाबाद पुलिस ने दावा किया है कि डॉक्टर मुज़म्मिल शकील के पास से ‘आपत्तिजनक सामग्री’ बरामद की गई है.

By admin