• Wed. Jan 28th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

अविमुक्तेश्वरानंद स्नान के बिना प्रयागराज माघ मेले से लौटे, 18 जनवरी से बैठे थे धरने पर

Byadmin

Jan 28, 2026


अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ के प्रमुख स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने माघ मेले में अपना धरना समाप्त कर दिया है और बिना स्नान वापस लौटने की घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा माघ मेला एक विवाद की वजह से चर्चा में है.

उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ के प्रमुख स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने 28 जनवरी को ये घोषणा की कि वे इस माघ मेला में स्नान नहीं करेंगे और उन्हें दुखी मन से मेले से जाना पड़ रहा है.

उन्होंने मीडिया को जारी बयान में ये दावा किया है कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि कोई शंकराचार्य बिना स्नान किए मेला छोड़ कर गए हों.

इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराया है.

By admin