• Wed. Dec 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

असम का ‘स्पेशल रिवीज़न’ दूसरे राज्यों में ‘एसआईआर’ से अलग कैसे? क्या हैं आशंकाएं?

Byadmin

Dec 3, 2025


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा एक राजनीतिक कार्यक्रम में हाथ हिलात हुए

इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma

इमेज कैप्शन, असम में मतदाता सूची में एसआर यानी ‘स्पेशल रिवीज़न’ हो रहा है

39 साल के रोहम अली असम के कामरूप ज़िले के गोरोइमारी गांव के रहने वाले हैं. वह ब्रह्मपुत्र में नाव चलाकर अपने परिवार के छह सदस्यों का पेट भरते हैं.

लेकिन इन दिनों वह मतदाता सूची में एसआर यानी ‘स्पेशल रिवीज़न’ को लेकर थोड़ी चिंता में हैं.

वह कहते हैं, “घर पर ज़्यादा पढ़ा-लिखा कोई नहीं है, जो अधिकारी से वोटर संबंधी बात कर लेगा. इसलिए मैं घर पर ही हूं. चिंता इस बात की है कि किसी वजह से वोटर लिस्ट से नाम न कट जाए.”

रोहम अली नागरिकता के सवाल पर ज़ोर देकर कहते हैं, “हमारे पूरे परिवार का नाम एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स) में है. हमारे पास नागरिकता के सारे काग़ज़ हैं. एसआर के बारे में ज़्यादा पता नहीं है लेकिन गांव में बताया गया है कि मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी लेने अधिकारी घर पर आएंगे.”

By admin