• Wed. Sep 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

असम के ‘बेदख़ली अभियान’ ने जिन पर डाला असर, यह रहा उनका हाल: ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Aug 31, 2025


असम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बेदख़ली अभियान के तहत अपने घर के तोड़े जाने के बाद रो रही एक महिला

असम में कथित सरकारी ज़मीन से लोगों को बेदख़ल करने का अभियान पिछले कुछ समय से लगातार सुर्ख़ियों में है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जून महीने से इस अभियान को तेज़ किया है.

इस अभियान के केंद्र में ऊपरी असम का गोलाघाट ज़िला है. सरकारी दावे के मुताबिक़, इस ज़िले में क़रीब 1500 परिवारों को बेदख़ल किया जा चुका है.

असम सरकार इस अभियान की दो वजहें बताती है, पहला- ‘अवैध क़ब्ज़ा करने वालों’ को हटाना, दूसरा- पूर्वी असम में आबादी में हो रहे बदलाव.

वहीं दूसरी ओर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि असम की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बांग्ला भाषी मुस्लिम परिवारों को निशाना बना रही है.

By admin