• Tue. Apr 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, राज्य के कई कार्यक्रमों में आने के लिए किया आमंत्रित

Byadmin

Apr 22, 2025


डिजिटल टीम, नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें संगीत के क्षेत्र में भारत रत्न डॉ भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के वर्ष भर चलने वाले समारोह के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास पर 20 मिनट की मुलाकात में मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने मोदी को असम बायो-इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने और 5,700 करोड़ रुपये की गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना तथा दरंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए भी आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने आगामी 8 सितंबर को होने वाले इन समारोहों में मुख्य अतिथि बनने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए उन्हें हार्दिक धन्यवाद दिया।

बाद में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने पोस्ट किया, “आज नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। मुझे भारत रत्न डॉ भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के एक साल तक चलने वाले समारोह के उद्घाटन समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें असम आमंत्रित करने का सम्मान मिला। मैंने 49 केटीपीए इथेनॉल उत्पादन क्षमता वाले असम बायो-इथेनॉल प्लांट के उद्घाटन के लिए उनकी अनुग्रहपूर्ण उपस्थिति का अनुरोध करने का अवसर भी लिया, जिसमें फीडस्टॉक के रूप में 300 केटीपीए बांस का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, मैंने उनसे दो प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखने का भी अनुरोध किया। पीएम ने 8 सितंबर 2025 को इन महत्वपूर्ण अवसरों को सुशोभित करने के लिए सहमति व्यक्त की है।



By admin