• Sat. Jan 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

असम कोयला खदान हादसा: सुरक्षित बचकर निकले मज़दूर ने सुनाई मौत के मंज़र की कहानी

Byadmin

Jan 11, 2025


राजीव बर्मन

इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma

इमेज कैप्शन, राजीव बर्मन कोयला खदान के मौत के मंज़र को अब तक नहीं भूल पाए हैं

“उस दिन सुबह साढ़े 4 बजे काम पर गया था. हम चार मज़दूर थे. हम सभी कोयला निकालते हुए एक सुरंग (खदान) के काफ़ी अंदर तक चले गए थे.”

“काम का पहला दिन था, थोड़ी थकावट हो रही थी. सोचा वापस लौटते हैं. उतने में तेज़ गति से पानी आने की एक डरावनी आवाज़ सुनी तो लगा मौत मेरी तरफ़ आ रही है.”

इतना कहते ही 39 साल के राजीव बर्मन के चेहरे पर घबराहट झलकने लगती है. राजीव मौत के उस मंज़र को अब तक भूल नहीं पाए हैं.

दरअसल राजीव असम की एक कोयला खदान दुर्घटना में जीवित निकले मज़दूर हैं जो घटना वाले दिन रेट हॉल (चूहे का बिल) जैसी संकरी सुरंग के भीतर बैठकर कोयला निकाल रहे थे.

By admin