• Wed. Nov 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

असम में ‘कांग्रेस सेवादल के एक कार्यक्रम में बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाने’ से जुड़ा क्या है मामला?

Byadmin

Nov 5, 2025


असम में 'कांग्रेस सेवादल के एक कार्यक्रम में बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाने' से जुड़ा मामला

इमेज स्रोत, AVIK

इमेज कैप्शन, श्रीभूमि के ज़िला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सेवादल की एक बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ता बिधु भूषण दास

असम के श्रीभूमि ज़िले में कांग्रेस सेवादल के एक कार्यक्रम में “आमार सोनार बांग्ला..” गीत की कुछ पंक्तियां गाने का एक वीडियो सामने आने के बाद इस पर चर्चा तेज़ है.

दरअसल यह गीत नोबेल पुरस्कार विजेता और मशहूर कवि रवींद्रनाथ टैगोर का है जो अब बांग्लादेश का राष्ट्रगान भी है. इस गीत का वीडियो क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ असम में राजनीतिक विवाद छिड़ गया.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को श्रीभूमि ज़िला कांग्रेस कमेटी के ख़िलाफ़ बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाने के लिए मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है.

बांग्लादेश की सीमा से सटे श्रीभूमि ज़िले का नाम अभी कुछ महीने पहले तक करीमगंज था. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इस ज़िले का जितना पुराना इतिहास है उतना ही बंगाली आबादी बहुल यह ज़िला अक्सर विवादों के घेरे में रहा है.

बीबीसी हिन्दी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin