• Sat. Jan 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘असम में लड़कियां तंत्र से लड़कों को बकरा बनाती, फिर रात में…’, वीडियो देख भड़के CM हिमंत तो यूट्यूबर ने मांगी माफी

Byadmin

Jan 11, 2025


YouTuber Abhishek Kar on assam girls यूट्यूबर और फाइनांशियल इनफ्लुएंसर अभिषेक कर ने असम के इतिहास और परंपराओं को लेकर गलत टिप्पणी करने पर मांफी मांगी है। अभिषेक के खिलाफ गलत सूचना फैलाने का मामला दर्ज किया है जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है। इस वीडियो पर सीएम हिमंत बिसवा सरमा भी भड़क गए थे और उन्होंने केस दर्ज करने का निर्देश दिया था।

पीटीआई, गुवाहाटी। YouTuber Abhishek Kar on assam girls असम के इतिहास और परंपराओं को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक यूट्यूबर ने अब माफी मांगी है। यूट्यूबर ने माफी मांगते हुए दावा किया कि उसका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

दरअसल, पुलिस ने यूट्यूबर और फाइनांशियल इनफ्लुएंसर अभिषेक कर के खिलाफ गलत सूचना फैलाने का मामला दर्ज किया है, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है।

यूट्यूबर अभिषेक कर ने मांगी माफी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिषेक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। कर ने शनिवार को माफी मांगी और दावा किया कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अपने यूट्यूब चैनल में खुद को ‘व्यापारी, निवेशक और सलाहकार’ बताने वाले अभिषेक ने भविष्य में किसी भी वीडियो को सार्वजनिक करने से पहले पुष्टि करने का आश्वासन भी दिया।

कर ने पॉडकास्ट में की गई अपनी टिप्पणियों को लेकर असम सरकार की नाराजगी मोल ली थी।

लड़के को बकरे में बदलने के बाद रात में…?

रिया उप्रेती नामक यूट्यूब चैनल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें अभिषेक कर असम के इतिहास और परंपराओं पर गलत टिप्पणी करते दिखते हैं। वीडियो के एक हिस्से में अभिषेक कर ने दावा किया,

असम में एक ऐसा गांव है, जहां तांत्रिक प्रथाएं बहुत प्रचलित हैं, जहां महिलाओं के पास ऐसी शक्ति है कि वे किसी व्यक्ति को बकरे में बदल देती हैं और फिर से इंसान बना देती हैं और फिर रात में उनसे सेक्स करती हैं।

CM हिमंत ने जताई थी नाराजगी

इस वीडियो पर सीएम हिमंत बिसवा सरमा भड़क गए। सीएमओ के हवाले से इस पर पोस्ट किया गया कि गलत सूचना फैलाने के लिए उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई हो। इस के बाद पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूट्यूबर पर कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त डीजीपी (सीआईडी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को पीटीआई को बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गुप्ता ने कहा कि उसने आपत्तिजनक टिप्पणी की है और हमने जांच की उचित प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



By admin