• Thu. May 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अहमदाबाद: चंदोला झील क्षेत्र के बचे घरों पर भी चला बुलडोज़र, हज़ारों बेघर लोगों का क्या होगा?

Byadmin

May 22, 2025


चंडोला तालाब, अहमदाबाद

इमेज स्रोत, PAVAN JAISWAL/BBC

इमेज कैप्शन, कई लोगों का कहना है कि घर गिराने से पहले नोटिस देने की बजाय मौखिक रूप से सूचना दी गई थी

आक्रोश, गुस्से और बेबसी के बीच रोते बच्चों की चीखें, ढहते मकान, तपती धूप में खाकी वर्दी में खड़े पुलिसकर्मी और अपने घरों को ढहते देखते लोग.

ये दृश्य अहमदाबाद के चंडोला तालाब पर मंगलवार सुबह शुरू हुए दूसरे चरण की डिमोलिशन ड्राइव के हैं. बड़े पैमाने पर ये डिमोलिशन ड्राइव कथित बांग्लादेशी नागरिकों के ख़िलाफ़ चलाई जा रही है.

लगभग दो सप्ताह पहले चंडोला तालाब के सियासत नगर में बंगाली मोहल्ले से शुरू हुआ घरों को ढहाने का अभियान अब पूरे क्षेत्र में फैल गया है. इस दौरान कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच लोग अपने घरों को बचाने का संघर्ष करते दिखे.

यह अभियान अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक, अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और अहमदाबाद नगर निगम की एक टीम की मौजूदगी में चलाया गया.

By admin