• Wed. Apr 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अहमदाबाद: सैकड़ों घरों पर रातों रात चला बुलडोज़र, किस आधार पर हो रही है ये कार्रवाई, क्या कह रही है पुलिस?

Byadmin

Apr 29, 2025


बुलडोज़र एक्शन
इमेज कैप्शन, चंडोला तालाब इलाक़े में रहने वाली एक महिला का कहना है कि अब उसके पास कोई ठिकाना नहीं है

अहमदाबाद के चंडोला तालाब इलाक़े में कथित बांग्लादेशियों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां बड़े पैमाने पर डिमोलिशन ड्राइव चलाई गई है.

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस इलाके के सरोजनगर में पैदल गश्त शुरू कर दी है.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने सियासतनगर बंगाल वास में घरों का सर्वे किया था. इस सर्वे में पाया गया कि उनमें से कुछ घर तालाब में मिट्टी डालकर बनाए गए हैं.”

“एएमसी ही यहां पर डिमोलिशन ड्राइव चला रही है इसके लिए कुल 50 जेसीबी और 2 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. यहां ज़्यादातर बांग्लादेशी ही आकर रहते थे.”

By admin