• Sat. Nov 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

आंध्र प्रदेशः तिरुपति के बाद क्या बाक़ी मंदिरों से भी ग़ैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने का चलन शुरू हो सकता है?

Byadmin

Nov 23, 2024


तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर की यह फोटो 13 अप्रैल 2021 की है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने हाल ही में यह निर्णय लिया है कि तिरुमाला स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में ग़ैर-हिंदू कर्मचारियों की नियुक्ति न की जाए.

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने आंध्र प्रदेश सरकार से कहा है कि टीटीडी के सभी ग़ैर-हिंदू कर्मचारियों को दूसरी जगह नौकरी दी जाए.

भविष्य में इस फ़ैसले का असर आंध्र प्रदेश में उन तमाम मंदिरों पर व्यापक रूप से पड़ेगा, जो भक्तों से मिलने वाली धनराशि के ज़रिए संचालित होते हैं.

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड ने हाल ही में यह निर्णय लिया है कि तिरुमाला स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में ग़ैर-हिंदू कर्मचारियों की नियुक्ति न की जाए.

बोर्ड ने राज्य सरकार से कहा है कि वो ग़ैर-हिंदुओं की नियुक्ति किसी और विभाग में कर दे या उन्हें वीआरएस (वॉलंटियर रिटायरमेंट) लेने की अनुमति दे दे.

By admin