पीटीआई, गुंटुर। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में गुंटूर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गुंटूर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास आंध्र प्रदेश डीजीपी कार्यालय के पास 33 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
महिला के थे दो बच्चे
अधिकारी ने महिला को लेकर बताया कि उसके दो बच्चे हैं और माना जा रहा है कि वह एक सेक्स वर्कर थी। अधिकारी ने आगे बताया,
‘महिला का गला कटा हुआ था और उसे लेकर अत्यधिक क्रूरता के संकेत मिले। हमें संदेह है कि अपराध रविवार को शाम 7:30 से 8 बजे के बीच हुआ। घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।’
राजमार्ग से 300 गज की दूरी पर मिला पीड़िता का शव
अधिकारी के अनुसार, पीड़िता का शव गुंटूर जिले के कोलानुकोंडा गांव के बाहरी इलाके में राजमार्ग से लगभग 300 गज की दूरी पर मिला।
गुंटूर के एसपी सतीश कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और सुराग टीम और डॉग स्क्वायड को भी तैनात किया गया।