• Sun. Nov 24th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

आंसू से हंसी तक 48 घंटे में कैसे पलटी जीतू पटवारी की किस्मत, विजयपुर उपचुनाव की पूरी कहानी – mp politics victory in vijaypur by-election changed fortunes of mp congress president jitu patwari

Byadmin

Nov 24, 2024


भोपाल: मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं। शिवराज के किले यानि बुधनी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। लेकिन विजयपुर में आए परिणामों ने कांग्रेस के माहौल को बदल दिया। एमपी कांग्रेस पार्टी ने यहां अच्छे खासे अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत का असर एक नेता पर सबसे ज्यादा हुआ। वह है वर्तमान एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी
ऐसा कहने के कई कारण हैं। पहला तो यह कि साल 2023 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक तरफा हार गई थी। इसके बाद कमलनाथ की कमान को हटाकर कांग्रेस ने युवा चेहरे के तौर पर जीतू पटवारी को एमपी कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया। आलाकमान के इस निर्णय ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को नाराज कर दिया। इसका असर ये हुआ कि जीतू पटवारी को सीनियर नेताओं ने किनारा दिखा दिया।

जब जीतू पटवारी की आंखों से झलके आंसू

इस व्यवहार से परेशान होकर जीतू पटवारी की आंखों में आंसू आ गए। ऐसा तब हुआ जब राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक चल रही थी। इसमें पटवारी ने अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेताओं जैसे पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार से समर्थन की गुहार लगाई। पर मीटिंग में कोई नहीं आया। सीनियर नेताओं की नाराजगी उनसे सहन न हुई और पटवारी की मीडिया के सामने ही रोने लगे। इसे लेकर पटवारी ने कहा कि आप उम्र के साथ साथ अनुभव में भी सीनियर हैं। मैं आपका सहयोग और सुझाव चाहता हूं।

आसान नहीं था विजयपुर उपचुनाव जीतना

विजयपुर विधान सभा सीट पर रामनिवास रावत को हराना आसान टास्क नहीं था। वे दलबदल करके कांग्रेस से भाजपा में आए थे। साथ ही विजयपुर में लगातार जीत का उनका अपना ही एक रेकॉर्ड था। इस समय जीतू पटवारी ने दिमाग लगाकर आदिवासी बाहुल्य सीट पर बीजेपी के रामनिवास रावत के सामने मुकेश मल्होत्रा को उतार दिया। ये कदम कामयाब रहा, और कांग्रेस के पक्ष में जीत आ गई।

खुशखबरी आई तो खुली किस्मत

कांग्रेस के कई नेता पटवारी को एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटों को हारने का कारण भी मानते हैं। इन सभी आलोचनाओं के बीच पिछले दिनों आई एक खबर ने जीतू पटवारी के लिए किस्मत बदलने का काम किया। खबर थी विजयपुर विधान सभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की जीत। पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद एमपी कांग्रेस में आई यह एक बड़ी खुशखबरी थी। विजयपुर पर जीत ने कांग्रेस को मजबूत बनाया और पार्टी में नई जान डाल दी। विजयपुर उपचुनाव में जीत के बाद जीतू पटवारी की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपने हाथों ने मुकेश मल्होत्रा को पगड़ी पहनाई। इस जीत के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जीतू पटवारी के नेतृत्व के प्रति झुकाव देखा जा रहा है। लोग उन्हे जमकर बधाईयां दे रहे हैं।

By admin