• Mon. Dec 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आईएमएफ़ ने भारत को दिया ‘सी’ ग्रेड, जीडीपी के आंकड़ों पर क्यों उठ रहे हैं सवाल

Byadmin

Dec 1, 2025


पीएम मोदी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, भारत ने अपनी अनुमानित जीडीपी 7.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर बताई है

भारत सरकार ने बीते दिनों कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में वास्तविक जीडीपी 8.2 फ़ीसदी बढ़ी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में रही 5.6 फ़ीसदी से काफ़ी अधिक है.

भारत सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार देश ने सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति को मज़बूत किया है. एक तरफ़ जब भारत ने अपना अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर बताया है तो दूसरी तरफ़ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में भारत के जीडीपी और नेशनल अकाउंट्स यानी आंकड़ों की गुणवत्ता को ‘सी’ रेटिंग दी है.

इसके बाद अब ये बहस छिड़ गई है कि जब जीडीपी के आंकड़े विकास की तरफ़ इशारा कर रहे हैं तो आईएमएफ़ ने सी रेटिंग क्यों दी.

बीजेपी ने इस बहस को ख़ारिज किया है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की सोशल मीडिया पर पोस्ट के जवाब में बीजेपी के अमित मालवीय ने कहा, “यह चिंता की बात है कि पूर्व वित्त मंत्री डर फैला रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि उनकी पार्टी यह बात नहीं पचा पा रही कि भारत अब वह “फ्रैजाइल फाइव” अर्थव्यवस्था नहीं है जिसे वह छोड़कर गए थे.”

By admin