बेंच पर कटेगी पूरी चैंपियंस ट्रॉफी?
ऐसे में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियो की पूरी चैंपियंस ट्रॉफी बेंच पर ही बीतती हुई नजर आ रही है। जिनमें सबसे बड़ा नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है। पंत पिछले कई मैचों से वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है और केएल राहुल ही टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हैं। खुद कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साफ किया था कि टीम में केएल राहुल का खेलना ही तय है।
गंभीर ने किया था साफ
गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कहा था, ‘राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और अभी मैं इतना ही कह सकता हूं। ऋषभ पंत को मौका मिलेगा लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हम दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते।’ गंभीर के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंत को अभी प्लेइंग 11 में मौका मिल पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में उनकी चैंपियंस ट्रॉफी बेंच पर ही कट सकती है।