• Wed. Feb 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी पानी पिला रहा! शायद ही मिले प्लेइंग-11 में मौका – the most expensive player in ipl history rishabh pant not playing in champions trophy hardly get a chance in playing-11

Byadmin

Feb 26, 2025


नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है। पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी थी। जिन खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन से भारतीय टीम को जीत मिल रही है, उसमें कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा कोई छेड़छाड़ नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले कुछ मैचों में भी प्लेइंग 11 में बदलाव होना मुश्किल ही नजर आ रहा है।

बेंच पर कटेगी पूरी चैंपियंस ट्रॉफी?

ऐसे में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियो की पूरी चैंपियंस ट्रॉफी बेंच पर ही बीतती हुई नजर आ रही है। जिनमें सबसे बड़ा नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है। पंत पिछले कई मैचों से वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है और केएल राहुल ही टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हैं। खुद कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साफ किया था कि टीम में केएल राहुल का खेलना ही तय है।

गंभीर ने किया था साफ

गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कहा था, ‘राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और अभी मैं इतना ही कह सकता हूं। ऋषभ पंत को मौका मिलेगा लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हम दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते।’ गंभीर के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंत को अभी प्लेइंग 11 में मौका मिल पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में उनकी चैंपियंस ट्रॉफी बेंच पर ही कट सकती है।

By admin