आईपीएल के मैचों को लेकर धीरे-धीरे रोमांच बढ़ता जा रहा है, साथ ही बढ़ रही है प्रतिद्वंद्विता भी. शुरुआती मैचों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में अपना दम दिखाने की होड़ भी शुरू हो गई है.
अभी तक के मैचों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीमें अजेय हैं. इन टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं और इनमें जीत हासिल की है.
मैच के नतीजे का दबाव सबसे ज़्यादा जो टीमें झेल रही हैं, उनमें लखनऊ सुपर जाएंट्स भी एक है.
इसकी एक वजह ये भी है कि इसकी कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं, जो मौजूदा आईपीएल सीज़न के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपए देकर ख़रीदा है. लेकिन अभी तक उनका और उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है.
लखनऊ की टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ़ एक में उन्हें जीत मिली है.
मंगलवार को लखनऊ का मैच था पंजाब के ख़िलाफ़ और इस मैच में पंजाब ने लखनऊ को आसानी से मात दे दी थी.
इस मैच के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत की तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
मैच के बाद की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि संजीव गोयनका और ऋषभ पंत के बीच काफ़ी गंभीरता से बात हो रही है.
ये तस्वीर इसलिए भी वायरल हो रही है, क्योंकि लगभग हर मैच के बाद संजीव गोयनका टीम के कप्तान से बात करने पहुँच जाते हैं.
पिछले सीज़न में संजीव गोयनका और केएल राहुल का वीडियो और तस्वीर ख़ूब वायरल हुई थी.
उस समय केएल राहुल लखनऊ टीम के कप्तान थे. लखनऊ के एक मैच हारने के बाद संजीव गोयनका मैदान में पहुँच गए थे और उनकी केएल राहुल से तीख़ी बहस हुई थी.
आख़िरकार पिछले सीज़न के बाद केएल राहुल लखनऊ से अलग हो गए थे. अब वे दिल्ली टीम का हिस्सा हैं.
क्या हुआ था पिछले साल
इमेज स्रोत, UGC
पिछले साल आठ मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ मैच एकतरफ़ा रहा था.
सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ की टीम ने 166 रनों का लक्ष्य दिया था.
लेकिन हैदराबाद ने सिर्फ़ 9.4 ओवर में ही इस मैच को जीत लिया.
सनराइज़र्स के अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की बल्लेबाज़ी के सामने कप्तान केएल राहुल की टीम बेबस हो गई थी.
इस मैच के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका टीम के डग आउट के पास पहुँच गए और कप्तान केएल राहुल से बात करने लगे.
बातचीत के दौरान वे काफ़ी ग़ुस्से में लग रहे थे.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ था. लोगों ने कहा था कि संजीव गोयनका को सार्वजनिक रूप से ऐसा करने से बचना चाहिए.
लेकिन इस साल भी संजीव गोयनका लगातार मैच के बाद कप्तान से बात करते नज़र आ रहे हैं.
पंजाब के ख़िलाफ़ मैच के बाद तो उनके चेहरे से नाराज़गी भी झलक रही थी और तस्वीर में ऋषभ पंत को सिर झुकाए उनकी बात सुनते देखा जा सकता है.
अभी तक लखनऊ का प्रदर्शन
इमेज स्रोत, Getty Images
इस सीज़न में अभी तक लखनऊ ने तीन मैच खेले हैं. पहले मैच में टक्कर काफ़ी रोमांचक था. लेकिन आख़िरकार लखनऊ की टीम ये मैच एक विकेट से हार गई.
इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. एक समय लखनऊ की टीम का पलड़ा भारी थी.
लेकिन दिल्ली की ओर से आशुतोष शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और 31 गेंदों पर 66 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
इस मैच के बाद भी संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत के बीच बातचीत हुई थी.
दूसरा मैच लखनऊ ने हैदराबाद से खेला और आसानी से जीता. लखनऊ ने हैदराबाद को पाँच विकेट से मात दी.
लेकिन इस मैच में भी ऋषभ पंत का बल्ला कुछ ख़ास नहीं चला. उन्होंने सिर्फ़ 15 रन बनाए.
इस मैच में जीत के बाद संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को गले लगा लिया था.
लेकिन पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में स्थिति पलट गई. पंजाब ने इस मैच में अपना दम दिखाया और लखनऊ को आठ विकेट से मात दी.
इस मैच में भी कप्तान पंत सिर्फ़ दो रन ही बना पाए.
ऋषभ पंत पर दबाव
इमेज स्रोत, Getty Images
ऋषभ पंत इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लेकिन उनका ख़राब प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.
कुछ लोग उन्हें 27 करोड़ का फ़्लॉप खिलाड़ी कह रहे हैं, तो कुछ लोग ये कह रहे हैं कि 27 करोड़ के इस खिलाड़ी ने तीन मैचों में 27 रन भी नहीं बनाए हैं.
कुछ तो ये भी कह रहे हैं कि लखनऊ ने किस आधार पर ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में ख़रीदा है.
इतना ही नहीं उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि आईपीएल में इतनी रक्षात्मक कप्तानी की आवश्यकता नहीं है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है कि लखनऊ की टीम को अपनी परेशानी जल्द सुलझानी पड़ेगी.
उन्होंने कहा, “ऋषभ पंत कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे हैं. उनका बल्ला भी ख़ामोश है. उन्हें कुछ करना पड़ेगा ताकि वे लंबे समय तक पिच पर टिक पाएँ. अभी तक वे टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुए हैं. “
दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था. जिसके बाद पिछले साल आईपीएल दौरान ही उन्होंने टी-20 मैच में वापसी की. क़रीब 453 दिनों बाद वे क्रिकेट मैच से दूर रहे थे.
पिछले साल आईपीएल में वे दिल्ली की ओर से खेले थे. इस बार वे लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं और सबसे महंगे खिलाड़ी होने का दबाव उन पर साफ़ दिख रहा है.
आईपीएल में लखनऊ की टीम
आईपीएल में 2022 के सीज़न से पहले दो नई टीमों को जोड़ा गया था. ये थीं- लखनऊ और गुजरात की टीमें.
लखनऊ टीम के मालिक हैं आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका.
दो सीज़न में गौतम गंभीर लखनऊ टीम के मेंटॉर थे. फ़िलहाल वे भारतीय टीम के कोच हैं.
2002 और 2023 में लखनऊ की टीम ने प्ले ऑफ़्स के लिए क्वालिफ़ाई किया. दोनों ही सीज़न में टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया.
लेकिन 2024 में टीम का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा. लखनऊ की टीम सातवें स्थान पर रही.
वर्ष 2022 से 2024 तक केएल राहुल टीम के कप्तान रहे.
इसी के बाद ऋषभ पंत को 27 करोड़ देखकर ख़रीदा गया.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित