इमेज कैप्शन, हेनरिक क्लासेन ने बल्लेबाज़ी तो अच्छी की, लेकिन विकेटकीपिंग में उनकी ग़लती के कारण हैदराबाद को नुक़सान उठाना पड़ा
आईपीएल में गुरुवार को जीत के लिए तरस रही मुंबई और हैदराबाद के बीच मैच था. आख़िरकार मुंबई ने इस सीज़न में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.
लेकिन इस मैच के दौरान एक घटना ऐसी हुई, जिसकी हर ओर चर्चा है. लोग जानना चाह रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ.
ये मामला है मुंबई इंडियंस की पारी के सातवें ओवर का. एक अजीब सी घटना हुई.
मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन ने लेग स्पिनर ज़ीशान अंसारी की गेंद पर शॉट लगाया, लेकिन हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने उनका कैच लपक लिया.
रिकेल्टन मैदान के बाहर जा चुके थे और सूर्य कुमार यादव मैदान में पहुँच चुके थे. तभी कुछ ऐसा हुआ, जो क्रिकेट की दुनिया में कम ही देखने को मिलता है.
इससे पहले कि रिकेल्टन सीढ़ियाँ चढ़कर ड्रेसिंग रूम में पहुँच पाते, चौथे अंपायर भागते हुए आए और उन्होंने रिकेल्टन को रोका.
यानी दर्शकों को इतना तो समझ आ गया कि मामला कुछ गड़बड़ है, लेकिन क्या मसला है, ये थोड़ी देर बाद समझ में आया.
मामला क्या था?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रिकेल्टन ने हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में 31 रनों की पारी खेली
दरअसल ये सनराइजर्स हैदराबाद टीम के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की एक बड़ी ग़लती का नतीजा था.
बाद में पता चला कि तीसरे अंपायर विकेटकीपर क्लासेन के पोजिशन की पड़ताल कर रहे थे और इसी कारण रिकेल्टन को रोका गया.
तीसरे अंपायर ने टीवी रीप्ले की मदद ली और फिर पता चल गया कि क्लासेन की एक ग़लती हैदराबाद टीम को काफ़ी भारी पड़ी.
रिकेल्टन वापस आए और अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल दे दिया. रिकेल्टन उस समय 21 रन बनाकर खेल रहे थे.
तो हुआ ये कि अंपायर को ये शक हुआ कि क्लासेन गेंद फेंके जाने से पहले ही अपने ग्लव्स को विकेट से आगे लेकर आ गए.
और यहीं वे क्रिकेट के एक अहम नियम का उल्लंघन कर गए, जिसका नतीजा ये हुआ कि हैदराबाद के खाते में आया अहम विकेट हाथ से निकल गया.
क्या हैं आईसीसी के नियम?
इस मामले में आईसीसी के जिस नियम ने रिकेल्टन को राहत दिलाई, वो नियम है 27.3.1
इस नियम में कहा गया है, “स्ट्राइकर छोर पर विकेटकीपर को उस समय तक स्टम्प के पीछे ही रहना चाहिए, जब तक गेंदबाज़ की ओर से फेंकी गई गेंद स्ट्राइकर के बल्ले या शरीर को छू न ले. या वो गेंद स्टम्प के पास से निकल न जाए. या फिर स्ट्राइकर रन लेने का प्रयास न करे.”
इसी से जुड़ा आईसीसी का नियम 27.3.2 है. इसमें कहा गया है कि अगर विकेटकीपर पहले वाले नियम का उल्लंघन करता है, तो अंपायर इसे नो बॉल दे देगा.
तीसरे अंपायर को रीप्ले से पता चला कि ज़ीशान अंसारी की गेंद फेंकते समय क्लासेन का ग्लव्स विकेट से आगे आ गया था.
इसलिए वो गेंद नो बॉल दी गई और रिकेल्टन को दूसरी बार जीवनदान मिला. इससे पहले ट्रेविस हेड ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था.
इस मैच में रिकेल्टन 31 रन बनाकर आउट हुए.
मैच में क्या हुआ?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा एक बार फिर बल्लेबाज़ी में कुछ ख़ास नहीं कर पाए
हैदराबाद और मुंबई के बीच हुए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
विकेट बल्लेबाज़ों को थोड़ा परेशान करने वाली दिखी.
इस मैच में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को रन बनाने में मुश्किल आ रही थी. हालाँकि अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 40 और ट्रेविस हेड ने 28 रन बनाए.
आख़िर में क्लासेन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और 37 रन बनाए. हैदराबाद ने 20 ओवरों में पाँच विकेट पर 162 रन बनाए.
मुंबई की ओर से एक बार फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा.
वानखेड़े स्टेडियम में दर्शक रोहित-रोहित चिल्ला रहे थे. रोहित ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन वे 16 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए.
दर्शकों के अलावा रोहित के चेहरे पर भी निराशा साफ़ नज़र आ रही थी. लेकिन मुंबई की ओर से शीर्ष खिलाड़ियों ने थोड़ा-थोड़ा योगदान किया और बाक़ी की कमी पूरी की कप्तान हार्दिक पंड्या ने.
हार्दिक ने नौ गेंद पर 21 रन बनाए. मुंबई की टीम आख़िरकार चार विकेट से मैच जीत गई. विल जैक्स ने सबसे ज़्यादा 36 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 26 और तिलक वर्मा ने 21 रन बनाए. रिकेल्टन ने 31 रनों की पारी खेली.
आईपीएल में हैदराबाद और मुंबई कहाँ?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्वाइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद नौवें नंबर पर है
अगर मौजूदा प्वाइंट्स टेबल का ज़िक्र करें, तो तीसरा मैच जीतकर मुंबई ने अपनी स्थिति सुधारी है. लेकिन हैदराबाद की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं.
हैदराबाद ने जिस धमाकेदार अंदाज़ में इस आईपीएल की शुरुआत की थी, वो आगे के मैचों में नहीं दिख पाया.
हैदराबाद ने सात मैचों में सिर्फ़ दो में ही जीत हासिल की है और अभी वो नौवें स्थान पर है. चेन्नई की टीम 10वें नंबर पर है.
दूसरी ओर तीसरा जीत हासिल करने के बाद मुंबई की टीम सातवें नंबर पर पहुँची है.
अभी प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम पहले और गुजरात की टीम दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर बेंगलुरू की टीम है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.