इमेज कैप्शन, बीसीसीआई ने कहा है कि एक हफ़्ते के लिए आईपीएल मैचों को स्थगित कर दिया गया है
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल 2025 को स्थगित करने का फ़ैसला किया है. बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी दी है.
उधर, पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के बाकी बचे मैच यूएई में करवाने का फ़ैसला किया गया है.
भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार आठ मई की रात को पाकिस्तान की ओर से भारत में कई जगहों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया.
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईपीएल में पंजाब और दिल्ली का मैच चल रहा था और इसी बीच स्टेडियम में ब्लैक आउट किया गया और मैच को रद्द कर दिया गया.
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अभी तक 59 मैच खेले गए हैं. इस सीजन में प्लेऑफ और फाइनल समेत 15 मुकाबले अभी खेले जाने बाकी हैं.
बीसीसीआई ने क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आठ मई को धर्मशाला स्टेडियम में मैच को बीच में रोका गया और लोगों को बाहर निकाला गया
बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा, “बीसीसीआई ने आईपीएल को फिलहाल एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. इसके बाद हालात की फिर से समीक्षा की जाएगी.”
उन्होंने कहा, “फ़्रेंचाइजीज़ ने खिलाड़ियों को लेकर चिंता प्रकट की थी और सारे पहलुओं को ध्यान में रख कर ये फ़ैसला लिया गया है.”
राजीव शुक्ला के अनुसार, “एक सप्ताह बाद हमारे सभी साझेदारों, फ़्रेंचाइज़ी, ब्रॉडकास्टर्स और सरकार से बातचीत करके के बाद नए शिड्यूल पर फैसला लिया जाएगा.”
पाकिस्तान: पीएसएल को बाहर ले जाया गया
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत में आईपीएल रोका गया है. उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होंगे.
अब पीएसएल के अंतिम आठ मैच, जो पहले रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे, वो यूएई में आयोजित किए जाएंगे.
पीसीबी की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़ मैचों का शेड्यूल, तारीख़ और जगह सही समय पर बताई जाएगी.
आठ मई को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पीएसएल के मैच को रद्द कर दिया गया था. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास एक फ़ूड स्ट्रीट पर भारतीय ड्रोन गिराया गया है.
बीबीसी इन दावों की पुष्टि नहीं करता है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने भी इस बारे में बयान जारी किया है.
नक़वी ने कहा, “पीसीबी ने हमारे घरेलू और हमारे विदेशी मेहमान क्रिकेटरों को भारत के संभावित हमले से बचाने के लिए शेष मैचों को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित करने का फैसला किया है.”
मोहसिन नक़वी ने कहा कि पीसीबी ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लीग लगातार आगे बढ़ती रहे.
पीएसएल के इन मैचों को रीशेड्यूल किया जाएगा
कराची किंग्स बनाम पेशावर ज़ालमी
पेशावर ज़ालमी बनाम लाहौर कलंदर्स
इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स
मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स
क्वालिफायर
एलिमिनेटर 1
एलिमिनेटर 2
फ़ाइनल
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित