• Wed. Apr 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आईपीएल में बल्ले मापेंगे अंपायर, क्या है बल्लों के साइज़ को लेकर विवाद?

Byadmin

Apr 16, 2025


विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अब आईपीएल में बल्ले के साइज़ की जांच की जाएगी (सांकेतिक तस्वीर)

इस साल के आईपीएल की शुरुआत में दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा ने चिंता ज़ाहिर की थी कि आईपीएल में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के बीच असंतुलन हैं.

इस चिंता को कई और लोगों ने भी ज़ाहिर किया.

आईपीएल में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमें बीस ओवरों में तीन सौ रनों तक के आंकड़े तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं. रबाडा ने कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो इस खेल को ‘क्रिकेट’ के बजाय ‘बल्लेबाज़ी’ कहा जाना चाहिए.

अब ऐसा लगता है कि बीसीसीआई संतुलन स्थापित करने का प्रयास कर रही है.

By admin