• Fri. Mar 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आईपीएल में बॉल पर थूक लगाने से पाबंदी हटी, गेंदबाज़ों के लिए क्यों है ये ‘हथियार’

Byadmin

Mar 21, 2025


आईपीएल के 17वें सीज़न के एक मुकाबले के दौरान मोहम्मद सिराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आईपीएल के 17वें सीज़न के एक मुकाबले के दौरान मोहम्मद सिराज

एक रिपोर्ट के मुताबिक़ शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में गेंदबाज़ों को गेंद चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है. पाँच साल पहले कोविड के दौरान ये पाबंदी लगाई गई थी.

क्रिकेट की चर्चित वेबसाइट क्रिकइन्फ़ो के मुताबिक़ गुरुवार को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के साथ बैठक के दौरान आईपीएल टीमों के ज़्यादातर कप्तानों ने इस फ़ैसले का समर्थन किया.

मई 2020 में कोविड के दौरान डॉक्टरी सलाह पर गेंद को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगाई गई थी. हालाँकि गेंद चमकाने के लिए खिलाड़ी को पसीना लगाने की अनुमति थी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने सितंबर 2022 में इस पाबंदी को स्थायी बना दिया था.

By admin