• Sun. Nov 24th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

आईपीएल 2025 नीलामी: श्रेयस अय्यर ने पहले दिन बनाया रिकॉर्ड जिसे मिनटों बाद ऋषभ पंत ने तोड़ा

Byadmin

Nov 24, 2024


नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट के दौरान मैच प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, Paul Kane/Getty Images

इमेज कैप्शन, ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड क़ीमत पर ख़रीदा है (फाइल फोटो)

आईपीएस 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को शुरू हो गई है. दो दिन चलने वाली ये नीलामी इस बार सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हो रही है.

पहले दिन की नीमाली में सबसे अधिक बोली जिसके लिए लगी वो हैं ऋषभ पंत. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में ख़रीदा और इसके साथ ही वो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

हालांकि उनसे पहले श्रेयस अय्यर के लिए सबसे अधिक बोली लगी थी. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

नीलामी के पहले दिन ये सबसे अधिक क़ीमत का पहला रिकॉर्ड था. लेकिन इसके कुछ मिनटों बाद ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत के लिए लगी बोली के साथ टूट गया.

By admin