• Sat. Jan 31st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

आगरा में भीषण सड़क हादसा:कंटेनर ने दो ऑटो को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत; घायलों को भेजा गया इमरजेंसी – Agra Accident: Container Crushes Two Autos In Khandoli

Byadmin

Jan 31, 2026


आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को रौंद दिया। हादसे में पांच लोगों के मौत की सूचना है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ऑटो एक ही दिशा में जा रहे थे। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर दूसरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया। चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई।

 

By admin