• Sun. Nov 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

आज़ादी के बाद जूनागढ़ कैसे बना भारत का हिस्सा?- विवेचना

Byadmin

Nov 9, 2025


जूनागढ़ के नवाब मोहम्मद महाबत ख़ाँ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जूनागढ़ के नवाब मोहम्मद महाबत ख़ाँ

जब भारत आज़ाद हुआ तो तीन रियासतों ने भारत में विलय-पत्र पर दस्तख़्त नहीं किए थे. ये थे हैदराबाद, कश्मीर और जूनागढ़. जूनागढ़ गिरनार हिल्स के जंगलों और अरब सागर के बीच एक रियासत थी.

ये जंगल शेरों के लिए मशहूर था. यहाँ के शासक नवाब मोहम्मद महाबत ख़ाँ थे, जबकि यहाँ की 80 फ़ीसदी जनता हिंदू थी.

जूनागढ़ तीन दिशाओं से भारत की सरहदों से घिरा था. इसकी चौथी दिशा में एक लंबा समुद्र तट था. इसका मुख्य बंदरगाह वेरावल पाकिस्तान की तत्कालीन राजधानी कराची से महज़ 325 मील की दूरी पर था.

जूनागढ़ के नवाब कुत्ते पालने के अपने शौक़ के लिए मशहूर थे, उनके पास क़रीब दो हज़ार कुत्ते थे.

जूनागढ़ के नवाब मोहम्मद महाबत ख़ाँ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जूनागढ़ के नवाब को कुत्ते पालने का शौक था

डोमिनिक लापिएर और लैरी कॉलिंस अपनी किताब ‘फ़्रीडम एट मिडनाइट’ में लिखते हैं, “उनके कुत्तों को ख़ास तरह के घरों में रखा जाता था जहाँ बिजली और फ़ोन की सुविधा थी, उनकी देखरेख के लिए नौकर रखे जाते थे. वहाँ कुत्तों का एक कब्रिस्तान था जहाँ उन्हें संगमरमर से बनी क़ब्रों में दफ़नाया जाता था.”

By admin