• Mon. Jan 19th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

आज के दिन:भाजपा अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन करेंगे नबीन, यूएई के राष्ट्रपति नाहयान आएंगे भारत – 19 January Major Events And Dates To Remember Bjp New Chief Court Cases News And Updates

Byadmin

Jan 19, 2026


यूएई के राष्ट्रपति नाहयान आज आएंगे भारत 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। रविवार को विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति नाहयान की भारत का यह तीसरा आधिकारिक दौरा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति नाहयान भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने पर चर्चा करेंगे। साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान होगा, जिन पर दोनों देशों की सोच काफी हद तक समान है। राष्ट्रपति बनने के बाद यह नाहयान की भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा होगी, जबकि पिछले दस वर्षों में यह उनका पांचवां भारत दौरा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

डब्ल्यूईएफ की बैठक आज से, संवाद से होगा समाधान

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के रिसॉर्ट शहर दावोस में आज से शुरू होगी। पांच दिवसीय इस बैठक में भारत एक दमदार प्रतिनिधित्व के लिए तैयार है। इस आयोजन में दुनिया भर के दिग्गज एक चुनौतीपूर्ण दुनिया में संवाद की भावना विषय पर चर्चा करेंगे। सरकार, व्यापार, शिक्षा, बहुपक्षीय निकायों, नागरिक समाज और श्रम संघों के 3,000 से अधिक वैश्विक नेताओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे बड़े आकर्षण होंगे। ट्रंप अपने मंत्रिमंडल के पांच सदस्यों के साथ दावोस आ रहे हैं। वह अपने वरिष्ठ सहयोगियों वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक व ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट के साथ वहां पहुंच सकते हैं। इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में लगभग 130 देशों के करीब 3,000 नेता शामिल होंगे। इनमें 60 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष भी होंगे।

 

कर्नल सोफिया मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह की याचिका पर सुनवाई होने की संभावना है। शाह ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में खुद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ की ओर से शाह की याचिका पर सुनवाई किए जाने की संभावना है। 

जन नायकन फिल्म पर सुनवाई

फिल्म ‘जन नायकन’ को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिलने के बाद से लगातार कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने 9 जनवरी को फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने को कहा था, लेकिन बाद में कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। वहां कोर्ट ने मामले को सुनने से इनकार कर दिया और मद्रास हाईकोर्ट को ही इस पर फैसला करने को कहा। सोमवार को इस मामले में एक बार फिर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

बंगाल में हुई हिंसा पर सुनवाई

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान कथित हिंसा के मामले में सोमवार को सुनवाई होगी। इससे पहले मामले की सुनवाई मंगलवार यानी 13 जनवरी को हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख तय की थी।

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को शुरू हो रहे तीन दिवसीय 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन और राज्य विधानमंडलों और विधान परिषदों के सचिवों के 62वें सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह और उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना सहित विभिन्न राज्यों के अन्य पीठासीन अधिकारी, अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे।

By admin